- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर आप बेरोजगार है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी की तरह है। उच्च माध्यमिक शिक्षक के 17 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस परीक्षा को पास करने पर आप 36 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी उठाने के काबिल हो जाएंगे।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इन शिक्षकों का वेतन 36 हजार 200 से शुरू होगा। बता दें कि इस परीक्षा का अयोजन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के 20 शहरों में किया जाना तय हुआ है। इस पद के लिए संबंधित विषय में स्नातक द्वितीय श्रेणी के साथ बीएड होना अनिवार्य होगा। इस पद की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी 12 से 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
वहीं फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों को 30 सितंबर तक आवेदन में संशोधन का मौका दिया जाएगा। जिसके बाद 29 दिसंबर को दो चरणों में परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन को 50 फीसदी और अन्य को 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक लाने होंगे।
- Advertisement -