-
Advertisement
हिमाचल में 300 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 20 सितंबर से पहले दी जाएगी तैनाती
शिमला। हिमाचल के अस्पतालों (Hospital of Himachal) को जल्द ही 300 डाक्टर मिलेंगे। डाक्टरों (Doctors) की कमी से जूझ रहे अस्पतालों को अब 20 सितंबर से पहले नए चिकित्सक मिल जाएंगे। इसके लिए प्रदेश में 300 डाक्टरों की भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process) शुरू हो गई है। डाक्टरों की भर्ती के लिए तिथियां भी तय कर दी गई हैं। इसके लिए चार सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के लिए 22 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं परीक्षा (Exam) के बाद सरकार 20 सितंबर से पहले रिजल्ट घोषित कर चयनित डॉक्टरों की तैनाती देगी। यह सभी पद अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी मंडी (Atal Medical University Mandi) के माध्यम से भरे जाएंगे। चिकित्सकों के आवेदन करने के बाद फार्म की छंटनी होगी। उसके बाद चिकित्सक भर्ती के लिए रोल नंबर जारी किए जाएंगे। इसकी परीक्षा भी अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी में ही आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट: 152 स्टाफ नर्सों और 76 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती को मंजूरी
बता दें कि 300 नए चिकित्सकों की भर्ती के बाद प्रदेश के अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी दूर होगी। प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाषीश पांडा ने कहा कि इच्छुक लोग अगले सप्ताह तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। विभाग में कुल 500 चिकित्सकों के पद भरे जाने हैं, जिसमें से अभी 300 पदों को भरने की स्वीकृति मिली है। शुरुआत में 146 चिकित्सकों की भर्ती करने की स्वीकृति मिली थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग चाहता था कि सभी चिकित्सकों की भर्ती एक साथ की जाए। इसी के चलते अब तक 146 चिकित्सकों की भर्ती नहीं की गई थी, लेकिन अब एक साथ 300 चिकित्सकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है और प्रदेश को जल्द ही 300 नए चिकित्सक मिल जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group