-
Advertisement

HRTC चालक भर्ती: Driving Test में छूटे अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा मौका, जाने नई तिथि
शिमला। हिमाचल में पथ परिवहन निगम के 400 चालकों (Drivers) की भर्ती प्रक्रिया (recruitment process) में ड्राइविंग टेस्ट में किन्ही कारणों से हिस्सा ना ले पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। निगम प्रबंधन ऐसे अभ्यर्थियों को एक बार फिर मौका देने जा रहा है। भर्ती प्रकिया में छूट गए उम्मीदवार 28 दिसंबर को फिर से प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। निगम प्रबंधन शिमला मंडल डीएम ने 1 से 15 दिसंबर तक ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) में भाग नहीं ले सके अभ्यर्थियों से 28 दिसंबर को अपने मूल दस्तावेजों के साथ मंडलीय कर्मशाला तारादेवी में सुबह 9 बजे पहुंचने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: Breaking: अभ्यर्थियों के हित में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर का बड़ा फैसला
बता दें कि एचआरटीसी (HRTC) में अनुबंध चालकों के 400 पदों पर शिमला मंडल के अधीन विभिन्न जिलों के उम्मीदवारों की प्रारंभिक परीक्षा 1 से 15 दिसंबर तक तारादेवी कर्मशाला में आयोजित की गई थी, लेकिन इस भर्ती में कुछ उम्मीदवार बुलावा पत्र ना मिलने के कारण व अन्य कारणों से प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट में नहीं पहुंच पाए ऐसे में अब निगम उन्हें भर्ती में शामिल होने का एक बार फिर अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है।