- Advertisement -
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (HP State Cooperative Bank Ltd) में असिस्टेंट मैनेजर क्लास टू के 28 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 3 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। पदों के लिए आयु 18 से 45 वर्ष रखी गई है। योग्यता किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री सेकंड क्लास होनी चाहिए। अगर अभ्यर्थी के पास तीन साल का कोई बैंकिंग का अनुभव हो तोनहीं तो मात्र स्नातक भी आवेदन कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा शिमला, मंडी, धर्मशाला, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, नाहन, कुल्लू, चंबा व ऊना में करवाए जाना प्रस्तावित है। इन 28 पदों में 16 पद अनारक्षित, 3 ईडब्ल्यूएस, 3 एससी, 2 ओबीसी (OBC), 1 जनरल एक्स सर्विसमैन,एसटी एक्ससर्विस मैन एक, ओबीसी एक्स सर्विस मैन एक और शरीरिक रूप से अक्षम के लिए एक पद आरक्षित है। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि आयोग की सचिव राखिल काहलो ने की है।
- Advertisement -