Home » हिमाचल » Red Cross Society मंडी हुई ऑनलाइन, Donation Portal लांच
Red Cross Society मंडी हुई ऑनलाइन, Donation Portal लांच
Update: Friday, July 14, 2017 @ 1:10 PM
पोर्टल को आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से किया है तैयार
मंडी। पीएम मोदी का सपना डिजिटल इंडिया को साकार करने की तरफ रेडक्रॉस सोसायटी मंडी ने भी अपना कदम बढ़ाया है। रेडक्रॉस सोसायटी मंडी ने शुक्रवार को ऑनलाइन डोनेशन पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल को आईसीआईसीआई बैंक के साहयोग से तैयार किया गया है। आनलाइन डोनेशन पोर्टल शुरू होने से अब देश-विदेश से कोई भी व्यक्ति अपने क्रैडिट या डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग से धन दान कर सकता है।
डिजिटल बनाने के क्रम में यह सराहनीय कदम
डीसी मंडी व रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष संदीप कदम ने इस सराहनीय कदम की तारीफ करते हुए कहा कि रेडक्रास सोसायटी को पूरी तरह से डिजिटल बनाने के क्रम में यह कदम सराहनीय साबित होगा। क्योंकि अब दान करने वाले आसानी से रेडक्रास सोसायटी को दान दे सकेंगे, जिससे दान देने वाले लोगों को भी सुविधा होगी और रेडक्रास सोसायटी को भी इसके माध्यम से लाभ मिलेगा।
डीसी ने इस मौके पर मीडिया के माध्यम से लोगों से आह्वान किया है कि वे सोसायटी को अब आनलाइन पोर्टल के माध्यम से रुपए दान करें, ताकि दान के पैसों से गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके। इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया, आईसीआईसीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख आशीष पंडोतरा, शाखा प्रबंधक आशीष महरोत्रा, जन संपर्क प्रबंधक आकाशदीप, लव चावला, नवीन शर्मा, आशा व अजय मौजूद रहे।