- Advertisement -
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने अब तक के सबसे कम दाम में बेहतर फीचर्स देने वाले स्मार्टफोन Redmi 7A को भारत में लॉन्च (Launch) कर दिया है। इस फोन को अगर ग्राहक जुलाई के महीने में खरीदते हैं तो उन्हें 200 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस फोन की असल कीमत 5,999 है लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इसे 5,799 में खरीद सकते हैं। कंपनी (Compnay) का दावा है की इस स्मार्टफोन की बैटरी का स्टैंडबाय टाइम 17 दिन का है।
कंपनी ने इस फोन को पनी 5वीं एनिवर्सिरी के मौके पर लॉन्च किया है। इस फोन को बाजार में दो वेरिएंट में उतारा गया है। इसके 2GB रैम +16GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपए है। जबकि, 2GB रैम +32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,199 रुपए है। आप इस स्मार्टफोन को 11 जुलाई से फ्लिपकार्ट, Mi.com और Mi Home से खरीद सकेंगे। स्मार्टफोन में डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड दिया गया है, जिसकी मदद से आप फोन के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
अब अगर बात करे फीचर्स की तो Redmi 7A में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा रहा है। जबकि, पावर के लिए शियोमी रेडमी 7A में 10W चार्जिंग के साथ 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। Redmi 7A में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। जबकि, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा AI ब्यूटी मोड के साथ दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल नैनो-सिम स्लॉट दिया गया है।
- Advertisement -