- Advertisement -
नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xaiomi) अगले हफ्ते यानी 17 जुलाई को अपने स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro को लॉन्च करेगी। शाओमी भारत में एमआई पॉप 2019 इवेंट होस्ट करने जा रही है जहां वे इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी। यह फोन लॉन्च के बाद भारत में OnePlus के स्मैरफोन्स को टक्कर देगा। इस फोन को पहले चीन में लॉन्च किया गया था उसके बाद इसे भारत में लांच किया जा रहा है। अगर आप भी यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो जानिए इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में,….
शाओमी इंडिया के सीईओ मनु जैन ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी। उन्होंने कहा, ‘हम लोग दुनिया में तेज़ी से फैल रहे फोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro को 17 जुलाई को लॉन्च करने वाले हैं। इस दिन एमआई पॉप 2019 इवेंट को भारत में 17 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।’
Redmi K20 सीरीज में आपको 6.39 इंच डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। इसमें 48MP+8MP+13MP शामिल है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी जा रही है। इस फोन में आपको 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके Pro वेरिएंट में आपको स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, नॉन-प्रो वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट दिया जाएगा।
भारत में Redmi K20 Pro के 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए होगी। वहीं 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपए रखी गई है। 8GB/128GB मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 27,999 रुपए है जबकि, टॉप वेरियंट 8GB/256GB की कीमत 29,999 रुपए होगी।
- Advertisement -