- Advertisement -
फतेहपुर। यहां के राजा का तालाब के एक प्राइवेट सीनियर सकेंडरी स्कूल की दस जमा दो की छात्रा रीना कुमारी ने प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 60 किलोग्राम कुश्ती का गोल्ड मैडल जीता है।
रीना कुमारी काला पहलवान की बेटी हैं। बुधवार को रीना का स्वागत किया गया। रीना ने अपनी उपलब्धि का श्रेय परिजनों और अपने साथियों को दिया है। रीना कुमारी का सपना राष्ट्र स्तर पर स्कूल का नाम रोशन करने का है।
- Advertisement -