-
Advertisement
सरकारी राशन डिपो से रिफाइंड का तलाक-सरसों के तेल को लगी आग
हिमाचल प्रदेश के सरकारी राशन डिपो से रिफाइंड को आउट कर दिया गया है। यानी जून माह से उपभोक्ताओं को डिपो पर रिफाइंड (Refined) नहीं मिलेगा,लेकिन उसके बदले दो लीटर सरसों तेल (Mustard Oil) जरूर मिलेगा। कारण सीधा है कि खाद्य आपूर्ति निगम (Food Supply Corporation) ने रिफाइंड का टेंडर ही नहीं किया। सरकार हर माह डिपो में उपभोक्ताओं को एक लीटर रिफाइंड और एक लीटर सरसों तेल उपलब्ध कराती रही है। बताया जा रहा है कि रिफाइंड तेल के दाम में भारी उछाल आया है। इसके चलते अगले महीने दो लीटर सरसों तेल ही देने का ही फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : खाद्य आपूर्ति मंत्री के गृह जिला के हाल, सरकारी डिपो से खरीदी आटे की बोरी में निकले कीड़े
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Food Supply Minister Rajendra Garg) भी कहते हैं कि परिस्थितियों के हिसाब से ये सारे निर्णय लिए जाते हैं। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को एक और झटका ये लगने वाला है कि सरसों का तेल जून माह से 57 रूपए महंगा मिलेगा। यानी एपीएल उपभोक्ताओं (APL Consumers) को 160 और बीपीएल को 155 रूपए प्रतिलीटर मिलेगा। प्रदेशभर में साढ़े 18 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं, इनमें 12.50 लाख एपीएल और 4.45 लाख (BPL Consumers) बीपीएल उपभोक्ता हैं।