-
Advertisement
हरिद्वार #Kumbh में आने पर Registration अनिवार्य, करवानी होगी Thermal Screening
हरिद्वार। कुंभ मेला हरिद्वार (Kumbh Mela Haridwar) में आने पर पंजीकरण (Registration) अनिवार्य कर दिया गया है। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ में आने वाले यात्रियों के पंजीकरण के लिए निर्देश दिए है। यानी जो भी कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगाए पंजीकरण कराकर आएगा। जो यात्री बस या ट्रेन से आएंगे, उन्हें यात्रा आरंभ करने वाले स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) करानी होगी। कुंभ के दौरान किसी भी श्रद्धालु को बिना मास्क के घाट पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। साथ ही सभी दुकानदारों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 (Covid-19) की गाइडलाइन का पालन करना होगा।
ये भी पढ़ेः- क्यों कुंभ मेला है इतना खास, जानिए इससे जुड़ीं कुछ रोचक बातें
इससे पहले हरिद्वार कुंभ-2021 की व्यवस्थाओं को लेकर मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) में तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कोरोनावायरस के मद्वेनजर अस्पतालों की क्षमता, नए अस्पतालों का सृजन और अस्पतालों में बिस्तर आदि की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा की गई। पार्किंग के लिए तय स्थानों को समतल करने के लिए आइजी कुंभ मेला ने दिशा-निर्देश दिए। अंडर ग्राउंड गैस पाइप लाइन के लिए रोड कटिंग आदि को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) को लेकर पैदा स्थिति पर कुंभ कार्यों की समीक्षा बैठक में कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत (Kumbh Mela Officer Dipak Rawat) ने सिंचाई के वरिष्ठ अधिकारी (Senior Irrigation Officer) को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मामले में लापरवाही बरती गई या कोई दुर्भावना बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, यह काम कुंभ कार्य का हिस्सा नहीं है पर, इससे कुंभ कार्य प्रभावित होने की आशंका व्याप्त हो गई है।