- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) की मार पर अमरनाथ यात्रा (Amarnaath Yatra) पर जाने वाले श्रद्धालुओं पर भी पड़ी है। खबर है कि जहां इस यात्रा के लिए 1 अप्रैल से पंजीकरण शुरू किए जाते रहे हैं वहीं इस बार इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। आगे का फैसला लॉक डाउन खत्म होने के बाद लिया जाएगा। पहले से ही तैयार किए गए इस कार्यक्रम के अनुसार 23 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है।
लॉकडाउन (Lockdown) के चलते लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए पंजीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है। दरअसल, पंजीकरण के लिए बैंक शाखाओं में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग को भी ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। जानकारी के लिए बता दें, इस साल 42 दिन की यात्रा हो रही है, जबकि 2019 में 46 दिन और 2018 में 60 दिन की यात्रा हुई थी। 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन और अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर बने हालात में 32 दिन की ही यात्रा हुई थी। पिछले साल 3.42 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे।
- Advertisement -