- Advertisement -
Regulatory Contract Personnel : ज्वालामुखी। इस चुनावी बेला में अगर सरकार प्रदेश के हजारों अनुबंध कर्मियों को नियमित करती है तो इससे मिशन रिपीट को बल तो मिलेगा ही, बल्कि कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता का ग्राफ भी बढ़ेगा। यह बात जिला देहरा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने ज्वालामुखी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सरकार युवाओं व कर्मियों की हितैषी रही है। नरदेव कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जो कर्मचारियों का कांट्रेक्ट खत्म करने का निर्णय लिया है वो एक बेहद सराहनीय कदम है, जिसका प्रदेश में हजारों कर्मचारियों को लाभ मिल सकता है। आउटसोर्स कर्मचारियों को भी इससे राहत मिलेगी।
नरदेव कंवर ने कहा कि इससे पूर्व भी सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया है वो भी सराहनीय कदम है, जिसका सर्वत्र स्वागत हो रहा है। इसी तरह से अनुबंध कर्मचारी प्रथा को बंद करने और रेगुलर रोजगार देने के सरकार के निर्णय का भी हर जगह स्वागत होगा। नरदेव कंवर ने कहा कि यदि सरकार सत्ता में रिपीट करना चाहती है तो ऐसे निर्णय मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। नरदेव कंवर ने सीएम वीरभद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुक्खविंद्र सिंह सुक्खू व अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से आग्रह किया है कि अनुबंध कर्मचारियों को राहत प्रदान करने के लिए कांट्रेक्ट प्रणाली को समाप्त कर हजारों कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए, जिसका लाभ कांग्रेस को आने वाले चुनावों में जरूर मिलेगा।
- Advertisement -