- Advertisement -
rekha sindhu: बेंगलुरू। कन्नड़ अभिनेत्री रेखा सिंधू की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। रेखा फिल्म की शूटिंग के लिए कार से जा रही थीं। चेन्नई-बेंगलुरू नेशनल हाईवे पर उनकी कार तेज रफ्तार किसी वाहन से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कार में रेखा के साथ तीन लोग और भी मौजूद थे, जिनकी भी ही मौत हो गई।
पुलिस की जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त ड्राइवर की आंख लग गई थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ। हादसे के बाद रेखा को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरु कर दी है। 22 साल की रेखा बेंगलुरु की रहने वाली थी।कन्नड़ और तमिल फिल्मों की अभिनेत्री और मॉडल रेखा सिंधू अपने टीवी शोज़ के लिए काफी फेमस रही हैं। रेखा के अलावा कार में अभिषेक कुमारन (22), जयाकंदरन (23) और रक्षन (20) बैठे थे, जिनकी भी इस हादसे में मौत हुई है।
- Advertisement -