Home » मनोरंजन » कपिल शर्मा की शादी के रिसेप्शन में देखें रेखा का यह खूबसूरत अंदाज
कपिल शर्मा की शादी के रिसेप्शन में देखें रेखा का यह खूबसूरत अंदाज
Update: Tuesday, December 25, 2018 @ 7:10 PM
नई दिल्ली। कॉमेडियन
कपिल शर्मा की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। इस दौरान महफिल में समां बांधा बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने।
रेखा की खूबसूरती और अंदाज पार्टी में सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहे थे। सोमवार रात
मुंबई में हुई इस वेडिंग पार्टी में कपिल अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मेहमानों का स्वागत करते हुए दिखे।
कांजीवरम की साड़ी हमेशा से रेखा की पसंद रही है। रिसेप्शन में रेखा कांजीवरम की काली और पीले रंग के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। इस दौरान रेखा ने मैचिंग ज्यूलरी भी कैरी की थी।
रेखा
मीडिया के सामने पोज करने का मौका कभी छोड़ती नहीं है। कैमरा को देखकर आज भी वह उतनी ही कॉन्फिडेंट नजर आती हैं जितनी पहले।
रेखा को अक्सर पार्टीज में कांजीवरम सिल्क साड़ियों में देखा जाता है। उनके इस स्टाईल को बॉलीवुड की नई एक्ट्रेस भी कॉपी करती हैं। यही कारण है कि रेखा जब भी किसी इवेंट में पहुंचती है लोगों की नजरें उनसे नहीं हटतीं।
रेखा को वेस्टर्न ड्रेस में बहुत कम देखा जाता है। वह भारतीय पारंपरिक परिधानों को जयादा महत्व देतीं हैं। वहीं उनके मेकअप के तो बॉलीवुड के गलियारों में चर्चे हैं।
रेखा के सिंदूर लगाने का स्टाइल तो बॉलीवुड की हर एक्ट्रेस को भाता है। हाल ही में शादी के बंधन में बंधी दीपिका ने भी रेखा के इसी अंदाज को कॉपी किया था।