- Advertisement -
चुवाड़ी। ककीरा के मंथन मौत मामले में 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग न लगने से परिजनों में खासा रोष है। सोमवार को मृतक मंथन के परिजन चुवाड़ी पुलिस थाना में एसएचओ से मिले और उनसे न्याय की मांग की।
परिजनों का कहना है कि मंथन की मौत गिरने से नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या की गई है। बताते चलें कि संदिग्ध ढंग से मंथन का शव घर से काफी दूर तुनुहट्टी-दुनेरा सड़क के नीचे खड्ड में मिला था। बुरी तरह जख्मी शव के समीप वाहन की चाबी तथा बड़ा पत्थर भी मिला था। परिजन पहले से ही इस मामले में हत्या का शक जता रहे हैं। मंथन के पिता रतन थापा ने बताया कि उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है। उनका कहना है कि उन्हें पूरा शक है कि उनके इकलौते बेटे की हत्या हुई है।
इससे पहले मृतक की मां भी स्थानीय युवकों के साथ हुई मंथन की लड़ाई के चलते हत्या का अंदेशा जता चुकी है। वहीं डीएसपी डलहौज़ी ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है। कई लोगों के बयानों के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ जांच जारी है। उन्होंने परिजनों को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट
- Advertisement -