- Advertisement -
नई दिल्ली। हिंसा में हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत के बाद उनके परिजन और ग्रामीणों ने उन्हें शहीद का दर्जा (Martyr status) देने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रतन लाल राजस्थान के सीकर जिले के सदीनसर गांव के रहने वाले थे। बुधवार को सदीनसर में उनके परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन (Protest) शुरू कर दिया है। इससे पहले इंडिया गेट पर मंगलवार रात 100 से ज्यादा लोगों ने मोमबत्ती जलाकर दिल्ली हिंसा में शहीद हुए हवलदार रतनलाल को श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर Delhi के कई इलाकों में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच सोमवार को गोकुलपुरी इलाके में हुई हिंसा में रतन लाल की मौत हो गई थी। उनके परिवार में पत्नी व तीन बच्चे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की पत्नी को पत्र लिखकर संवेदना जताई है। शाह ने लिखा पूरे देश दुख की इस घड़ी में बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार के साथ खड़ा है। शाह ने रतन लाल की पत्नी पूनम देवी को लिखे पत्र में कहा, आपके बहादुर पति निष्ठावान पुलिसकर्मी थे, जिन्होंने कड़ी चुनौतियों का सामना किया। एक सच्चे सैनिक की तरह उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे। पूरा देश आपके साथ है।
- Advertisement -