- Advertisement -
नई दिल्ली। जहां कुछ लोग संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं वहीं कुछ दर्शकों को इसके रिलीज होने का भी काफी इंतजार भी है। लेकिन दीपिका, रणवीर और शाहिद के चाहने वालों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। बताया जा रहा है कि पद्मावती की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है और नई तारीख का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पहले खबरें आई थीं कि फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी, लेकिन सीबीएफसी की बात सुनकर यह लग रहा है कि फिल्म जनवरी में तो रिलीज नहीं हो सकती।
प्रसून जोशी ने कहा है कि फिल्म की वर्तमान स्थिति को देखते हुए फिल्म को सर्टिफिकेट देने में करीब 68 दिन लग सकते हैं। उनका यह बयान उन मीडिया रिपोर्ट्स को कंफर्म करता दिख रहा है, जिसमें कहा गया था कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स द्वारा सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया को जल्दी करने की अर्जी ठुकरा दी है। प्रसून ने फिल्म को सेंसर बोर्ड में सबमिट करने से पहले कुछ मीडियापर्सन्स को फिल्म दिखाने पर अपनी निराशा भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगर लोग चाहते हैं कि सेंसर बोर्ड फिल्म पर कोई फैसला ले तो उन्हें बोर्ड को समय, स्वतंत्रता और मानसिक स्पेस देना होगा।
भंसाली और दीपिका पादुकोण को दी जा रही धमकियों की जोशी ने कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि फिल्म पर फैसला लेने से पहले वो सभी समुदायों को ध्यान में रखेंगे। यह समय विवादों का कम और सोचने का ज्यादा है और इसके लिए हमें धैर्य रखना होगा। यह स्थिति सीबीएफसी ने नहीं पैदा की है, लेकिन इससे समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। जब आप ऐसी उम्मीद कर रहे हैं तो हमें पूरा समय भी दीजिए।
- Advertisement -