Jio Phone 3 में होगा टचस्क्रीन डिस्प्ले और एंड्रॉयड गो इंटीग्रेशन, इतनी होगी कीमत
2 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश होगा Jio Phone 3
Update: Friday, February 8, 2019 @ 4:17 PM
नई दिल्ली। भारत की मोबाइल निर्माता कंपनी
रिलायंस जियो के ‘इंडिया का
स्मार्टफोन‘ सीरीज के स्मार्टफोन Jio Phone 3 में टचस्क्रीन डिस्प्ले और एंड्रॉयड इंटीग्रेशन होगा। इस स्मार्टफोन पर
कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है। यह स्मार्टफोन सबसे कम कीमत पर सिर्फ 4,500 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- रिलायंस जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी, रिचार्ज पर मिलेगा 100% कैशबैक
Jio Phone 3 के
फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया जा रहा है। कंपनी इस फोन को 2 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के ला रही है। Jio Phone 3 के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 5MP का रियर और 2MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। बता दें कि रिलायंस जियो अपने स्टोर्स में Jio Phone 3 को जुलाई, 2019 की शुरुआत तक पेश करेगा। हालांकि ग्राहक इस फोन के लिए प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं। प्री-बुकिंग के लिए यूजर्स जुलाई की शुरुआत से ही कर सकेंगे। इसके बाद अगस्त तक इस फोन डिलीवरी कर दी जाएगी। यह फोन जियो स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और जियो की ऑफिशियल
वेबसाइट पर सेल के लिए मौजूद रहेगा।