- Advertisement -
शिमला।सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे एसएमसी शिक्षकों के लिए राहत (Relief for SMC teachers) भरी खबर ये है कि कोर्ट के फैसले (Court Decision) तक नई भर्ती नहीं होगी। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रधान सचिव शिक्षा को नई भर्ती को फिलवक्त रोकने के आदेश जारी किए हैं। इससे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तैनात 2600 एसएमसी शिक्षकों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा फिलहाल टल गया है।
एसएमसी शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय की अगुवाई में शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। एसएमसी शिक्षकों ने कोर्ट का फैसला आने तक नई भर्ती रोकने की मंत्री से मांग उठाई। जिसे मंजूर करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोर्ट का फैसला आने तक नई भर्तियां रोक दी जाएंगी। कोर्ट के आदेशानुसार आगामी फैसला लिया जाएगा। एसएमसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज रौंगटा का कहना है कि शिक्षक सोमवार को हिमाचल हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे।
- Advertisement -