-
Advertisement
Mandi: कुछ कार्यों में छूट की घोषणा से लोगों में राहत, पास के लिए SDM Office पहुंचे लोग
मंडी। जिला की वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कुछ कार्यों के लिए दी गई छूट से लोगों ने राहत की सांस ली है। कोरोना महामारी के कारण करीब एक माह से लॉकडाउन के चलते कई तरह के कामकाज पूरी तरह से ठप हैं, लेकिन अब छूट दी जाने पर थोड़ी राहत आंकी जा रही है। छूट की घोषणा के बाद आज पास के लिए काफी संख्या में लोग डीसी कार्यालय पहुंचे। जहां संबंधित विभाग से कर्फ्यू पास के लिए आवेदन किया। इस दौरान मुख्य द्वार पर ही पुलिस कर्मियों ने सभी आवेदन लिए और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाया। पास स्वीकृत होने के बाद संबंधित व्यक्ति को दिया गया। मंडी शहर निवासी नंद लाल ने बताया कि वह कारपेंटर का कार्य करते हैं। इस कार्य क्षेत्र में कामकाज के लिए छूट दी गई है। इसीलिए वह पास बनवा रहे हैं, ताकि अपना काम कर सकें।
यह भी पढ़ें: कृषि विभाग के उपनिदेशक को Office में घुसकर पीटा, 3 आरोपी सरकारी कर्मचारी
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से कुछ दिक्कतें पेश तो आई हैं, लेकिन अब छूट से थोड़ी राहत मिली है। वहीं, इलेक्ट्रिशियन का कार्य करने वाले ज्ञान चंद ने बताया कि यह छूट उनके लिए राहत लेकर आई है। वहीं, एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने साफ किया कि पहले से मौजूद सामान के साथ ही परमिशन मिलने पर कामकाज किया जा सकता है। जबकि हाड्रवेयर व अन्य दुकानें बंद हैं। उन्होंने चेताया है कि कर्फ्यू पास होने पर सोशल डिस्टेंस समेत अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी। बता दें कि इलेक्ट्रिशिन, मोबाइल रिपेयर, प्लंबर, मोटर मैकेनिक, कारपेंटर को संबंधित एसडीएम की अनुमति के साथ कार्य करने की छूट दी गई है। जबकि मोबाइल रिपेयर की दुकानें सप्ताह में केवल दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को सिर्फ 10 से 1 बजे तक ही खुली रहेंगी। इसके अलावा अन्य कुछ कार्य क्षेत्र में भी सशर्त छूट दी गई है।