-
Advertisement
हिमाचल के छात्रों को राहत, अब कॉलेजों में 15 सितंबर तक ले सकेंगे दाखिला
शिमला। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी( Himachal Pradesh University) की ओर से कॉलेजों में दाखिला लेने वालों के लिए एक राहत की खबर है। छात्र प्रदेश के विभिन्न कॉलेज ( colleges)में 15 सितंबर तक दाखिला ले सकेंगे इस संबंध में एचपीयू की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
यह भी पढ़ें:HPBOSE:9वीं से 12वीं कक्षाओं के आदर्श प्रश्न पत्र व अंक विभाजन के लिए हुआ मंथन
एचपीयू के वीसी प्रो. सिकंदर कुमार ने कहा कि सभी कॉलेजों के प्रिंसिपलों की ओर से दाखिले की तिथि को आगे बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए एचपीयू प्रशासन ( HPU Administration)ने दाखिले की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब छात्र 15 सितंबर तक दाखिला ले सकते हैं। प्रदेशभर के महाविद्यालयों में 1 सितंबर से नियमित कक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं, लेकिन कई विद्यार्थी विभिन्न कारणों से अब तक दाखिला नहीं ले सके हैं। ऐसे में दाखिले की तिथि को आगे बढ़ाकर एचपीयू प्रशासन ने तमाम छात्रो को बड़ी राहत प्रदान की है। लंबे समय से तमाम छात्र संगठन भी विश्वविद्यालय प्रशासन से दाखिले की तिथि को आगे बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं।
डीएलएड की काउंसलिंग शुरू
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन सीईटी 2021 सत्र 2021-2023 के लिए सरकारी डाइट और निजी बोर्ड से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मैरिट लिस्ट के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए चयनित अभ्यर्थियों की तिथिवार सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर पर उपलब्ध है।