- Advertisement -
ऊना। कंपकंपाती सर्दी में देश सेवा का सपना दिल में लिए ऊना पहुंच रहे बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना जिला के युवाओं के लिए ऊना की धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने एक प्रशंसनीय पहल की है। ऊना के इंदिरा मैदान में भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले हजारों युवाओं के लिए जिला प्रशासन के आग्रह पर ऊना की धार्मिक और समाजिक संस्थाओं द्वारा खाने और ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की है। इस पहल से भर्ती में हिस्सा लेने वाले युवा भी खासे उत्साहित है। क्योंकि इससे पहले युवाओं को या तो महंगे होटलों में खाने और ठहरने के लिए अपनी जेबें ढीली करनी पड़ती थी या फिर ठिठुरन भरी ठण्ड में खुले आसमान के नीचे ही खाली पेट रात गुजारनी पड़ती थी। वहीँ युवाओं को इन स्थानों से लेकर भर्ती स्थल तक छोड़ने के लिए निजी स्कूल ने निशुल्क बस सेवा भी उपलब्ध करवाई है।
- Advertisement -