-
Advertisement
Rema D’Souza | Dance | Bollywood |
डांस के हुनरबाजों के लिए बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक व कोरियोग्राफर रेमा डिसूजा के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर है। मोनिका इंटरप्राइजिज द्वारा डांस का अटैक 4 का वार रियलिटी शो का आयोजन किया जा रहा है। देश भर में इसके ऑडिशन शुरू हो गए हैं। आयोजकों द्वारा इस बार हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए हिमाचल के सभी जिला मुख्यालयों में इसके आडिशन लिए जाएंगे। बुधवार को सुंदरनगर में पत्रकारों से बातचीत में शो के निर्देशक दीपक शर्मा और एचआर शर्मा ने बताया कि हिमाचल में आडिशन के लिए सुंदरनगर की फीट आफ फायर डांस अकादमी के एमडी अमित भाटिया को इसका स्टेट पार्टनर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मई के पहले सप्ताह से आडिशन हिमाचल प्रदेश के मंडी, शिमला, सुंदरनगर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा सहित अन्य जिलों में किए जाएंगे। आडिशन का सेमीफाइनल राउंड मंडी में जुलाई महीने में होगा। इस राउंड में चयनित होने वाले प्रतिभागियों को 30 जुलाई को लुधियाना में होने वाले ग्रैंड फिनाले में डांस गुरू रेमो डिसूजा के समक्ष प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा। प्रतिभागी आडिशन में एकल, दो की संख्या में और समूह में नृत्य कर सकते हैं। प्रतियोगिता की विजेता टीमों को दो लाख रूपये की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। इस रियलिटी शो का आयोजन ब्राडवे डांस इंस्टीच्यूट के मानव पाठक द्वारा किया जा रहा है।