- Advertisement -
चंबा। कबायली क्षेत्र भरमौर (Bharmour) में दानपात्रों को लेकर की गई ताजा कार्रवाई में भरमाणी माता मंदिर से कई दानपात्र (Donation Box) को प्रशासन ने हटा दिए। स्थानीय कमेटी की ओर से लगाए गए इन दानपात्रों को अवैध करार देते हुए यह कार्रवाई अंजाम दी गई।
उपमंडलीय प्रशासन ने मंदिर कमेटी की और से लगाए गए इन दानपात्रों (Donation Box) को अवैध करार देते हुए शुक्रवार को भरमाणी माता मंदिर परिसर से इन्हें हटाया है। तहसीलदार भरमौर केशव राम की अगुवाई में मंदिर पहुंची टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस (Police) बल भी तैनात रहा। बहरहाल मणिमहेश यात्रा में न्यास की आय को बढ़ाने के लिए प्रशासन कडे़ फैसले ले रहा है।
- Advertisement -