-
Advertisement

Renault का बड़ा ऑफर : घर बैठे बिना पैसे दिए करवाएं कार बुकिंग
नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी रेनॉ (Renault) ने अपने ग्राहकों के लिए एक धांसू ऑफर पेश किया है जिसके तहत ग्राहक घर बैठे बिना पैसे दिए कंपनी की Duster, Triber और Kwid कार को बुक करवा सकते हैं। कंपनी ने इस ऑफर को ‘बुक ऑनलाइन पे लेटर’ नाम से शुरू किया है। ग्राहक इस ऑफर का फायदा केवल 30 अप्रैल 2020 तक ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में विकसित की जा रही 70 वैक्सीन, 3 की मनुष्यों पर हो रही टेस्टिंग: WHO
‘बुक ऑनलाइन पे लेटर’ के तहत, अगर ग्राहक 5000 रुपए के अमाउंट के साथ बुकिंग का विकल्प चुनता है तो भी उसे कार सिलेक्ट करने से लेकर डिटेल्स भरने तक की पूरी प्रक्रिया करनी होगी। इस ऑप्शन के साथ ग्राहक को 2000 तक का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है। रेनॉ कार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘बुक योर रेनॉ’ सेगमेंट में जाकर बुक किया जा सकता है।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर दी जानकारी में कहा है कि ऑनलाइन कार बुक कराने के लिए ग्राहक के पास दो विकल्प हैं- पहला जीरो अमाउंट पर बुकिंग और दूसरा 5000 के अमाउंट के साथ बुकिंग। अगर ग्राहक जीरो बुकिंग अमाउंट का विकल्प चुनता है, तो उसे पसंदीदा रेनॉ कार, उसका वेरिएंट, रंग, राज्य व शहर के आधार पर डीलर चुनकर अपनी डिटेल्स सबमिट करनी होंगी। इसके बाद उसकी बुकिंग हो जाएगी।
कैशबैक के लिए कंपनी ने रखी ये शर्तें :
- कैशबैक ऑफर जीरो बुकिंग अमाउंट विकल्प के साथ उपलब्ध नहीं है
- यह ऑफर डीलर्स की ओर से है
- कैशबैक पाने के लिए करेनॉ कार की बुकिंग माई रेनॉ ऐप या फिर रेनॉ इंडिया की वेबसाइट www.renault.co.in से करनी होगी
- कैशबैक ऑफर के साथ व्हीकल की डिलीवरी बुकिंग की तारीख से 60 दिन के अंदर होगी