- Advertisement -
नई दिल्ली। Renault अपनी नई MPV ‘Triber’ को जल्द लांच करने की तैयारी में है। बताया गया कि ट्राइबर कार भारत में 22 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। यह कंपनी की सात सीटर कार है। इसकी कीमत 4.4 लाख रुपए से 4.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है। इस कीमत में सात सीटर एसयूवी कार बड़ी कार कंपनियों को टक्कर दे सकती है। Triber को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी ने हाल ही में इसका टीजर भी लॉन्च किया है।
रेनो ट्राइबर में 1.0 लीटर के 3 सिलेंडर वाले पेट्रोल एनर्जी इंजन से लैस है, जो 96एनएम टॉर्क के साथ 72पीएस पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5 स्पीड EASY-R AMT से जोड़ा जा सकता है। RENAULT का मॉडिफाइड वर्जन Kwid के CMF-A प्लेटफॉर्म पर आधारित है। नई Renault Triber कार में आपको पर्याप्त व्हीलबेस और छोटे ओवरहैंग्स भी नई Triber में देखने को मिलेंगे। इसका बाहरी डिजाइन कॉम्पैक्ट तो जरूर होगा, लेकिन इसमें भीतर काफी जगह मिलेगी। इसका कैबिन कैसा होगा इस बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि कार का कैबिन मॉडर्न डिजाइन में होगा। इसके अलावा इसमें टच स्क्रीन इन्फोटेमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा, जो ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा।
- Advertisement -