- Advertisement -
शिमला। श्री रेणुका जी सफारी में दो नए मेहमान आएंगे। सीएम वीरभद्र सिंह ने इन्हें लाने के लिए अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए हैं। रेणुका जी सफारी में दो टाइगर लाए जा रहे हैं। यह टाइगर दिल्ली से लाए जाएंगे। वहां से सफेद और पीले रंग के दो टाइगर जाएंगे व यहां से तीन तेंदुए दिल्ली भेजे जाएंगे। इसके लिए विशेष पिंजरों की जरूरत है और सीएम ने पिंजरे जल्द तैयार करने को कहा है। एक पिंजरे की कीमत करीब 54 हजार रुपये है। पिंजरे को केंद्रीय जू प्राधिकरण का गाइड लाइन के मुताबिक तैयार किया जा रहा है। केंद्रीय जू प्राधिकरण ने दो टाइगर लेने को मंजूरी दे दी है। आज राज्य सचिवालय में सीएम ने अपने कार्यालय में सीपीएस विनय कुमार, वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया और एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ एसके शर्मा के साथ बैठक की।
बैठक में रेणुका सफारी के लिए एक और बैटरी कार खरीदने को भी कहा। अभी वहां एक बैटरी कार चल रही है और सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक कार और लेने को कहा गया है। यह कार करीब छह लाख रुपये की आएगी। बैठक में रेणुका झील की परिक्रमा वाले तीन किमी लंबे मार्ग को ठीक करने को भी कहा है। इस मार्ग को कंक्रीट का बनाया जाएगा। इसके अलावा रेणुका में नेचर पार्क को भी और विकसित किया जाएगा। बैठक में सिंबलवाड़ा वाइल्ड लाइफ सेंच्यूरी के मार्ग को भी दुरुस्त करने को कहा गया है।
सीपीएस विनय कुमार और वन निगम उपाध्यक्ष केवल पठानिया ने कहा कि श्री रेणुका जी सफारी में दो टाइगर लाए जा रहे हैं। इस संबंध में आज सीएम कार्यालय में बैठक हुई। इसमें टाइगर लाने के लिए जल्द ये जल्द केज बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा रेणुका में एक और बैटरी कार खरीदने के भी निर्देश दिए गए हैं। उनका कहना था कि दो माह के भीतर रेणुका में दो टाइगर आ जाएंगे।
- Advertisement -