- Advertisement -
नाहन। लॉक डाउन (Lockdown) के बीच एक दुकानदार को सीमेंट बेचना महंगा पड़ा । नाहन (Nahan) की रेणुका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में सीमेंट ढोकर ले जा रहे वाहन चालक और दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज (Filed Case) किया। साथ ही, वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है। उनका कहना है कि कर्फ्यू के आदेशों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ददाहू के समीप यूको बैंक के साथ नरेश कुमार के सीमेंट स्टोर से पिकअप में सीमेंट लोड किया जा रहा है। इस पर एसएचओ रेणुका देवी सिंह नेगी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। तलाशी के दौरान पुलिस ने पिकअप में 20 सीमेंट के बैग लोड किए पाए। इस पर पुलिस ने वाहन चालक प्रकाश चंद गांव क्यारिक, कोटीधीमान, तहसील ददाहू और दुकानदार नरेश कुमार के खिलाफ लॉकडाउन और कर्फ्यू आदेशों की अवहेलना का मामला दर्ज किया । साथ ही पुलिस ने सीमेंट ढोने के लिए इस्तेमाल में लाई गई पिकअप नंबर एचपी 71-8533 को भी जब्त किया है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है।
- Advertisement -