-
Advertisement
आश्वासन तो दे दिया पर आज तक नहीं मिली बढ़ी हुई मुआवजा राशि, विस्थापितों में रोष
Renukaji dam displaced Meeting : जिला सिरमौर (Sirmaur) के सैनधार इलाके की बगड़ पंचायत के बगड़ गांव में रेणुकाजी बांध विस्थापित संघर्ष समिति (Renukaji Dam Displaced Struggle Committee) की बैठक हुई। बैठक में विस्थापितों ने बढ़ी मुआवजा राशि दिए जाने की मांग को दोहराया। विस्थापितों ने बांध प्रबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब जमीन की रजिस्ट्री एचपीपीसीएल (HPPCL) के नाम हुई थी तब ही उन्हें आश्वासन दिया गया था कि जब जमीन की दरें बढ़ेंगी तो उसके अनुसार ही मुआवजा राशि (Compensation Amount) का भुगतान किया जाएगा लेकिन आज दिन तक यह सिर्फ आश्वासन ही बन कर रह गया है।
सीएम सुक्खू से मिलेंगे विस्थापित
यह बैठक समिति अध्यक्ष विजय ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। विस्थापितों ने कहा कि लगातार विस्थापितों (Displaced Struggle Committee) की मांगों को अनसुना किया जा रहा है, चाहे सरकार किसी भी पार्टी की रही हो। अब यह विस्थापित सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) से भी मिलेंगे और मांगों को पूरा करने की मांग उठाई जाएगी। समिति के अध्यक्ष विजय ठाकुर और प्रेस सचिव योगेश ठाकुर ने कहा कि जिन विस्थापितों के पास अपने परिवार की रोजी रोटी चलाने के लिए घराट थे, उसके मुआवजे का भुगतान बहुत कम किया गया है। इस मांग को भी सरकार व बांध प्रबंधन के समक्ष प्रमुखता से रखा जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि विस्थापितों की मांगों को यदि जल्द पूरा नहीं किया गया तो मजबूरन समिति को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। कई मांगें ऐसी हैं, जिनके पूरा होने की आस विस्थापित लगाए बैठे हैं।
सरकार के समक्ष मजबूती के साथ रखा जाएगा
बैठक में समिति के अध्यक्ष विजय ठाकुर ने विश्वास दिलाया कि सभी मांगों को प्रशासन व सरकार के समक्ष मजबूती के साथ रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि रेणुकाजी बांध क्षेत्र (Renukaji Dam area) की जद में आने वाली विधवा बहन को पेंशन का प्रावधान एचपीसीएल (HPPCL) द्वारा किया जाएगा और विकलांग भी इस श्रेणी में आते हैं, जिन्हें 10 साल के लिए 1,000 पेंशन मिलेगी। बैठक में तहसीलदार ददाहू को रेणुकाजी बांध परियोजना का भू-अधिग्रहण अधिकारी नियुक्त करने पर विस्थापितों ने खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार का आभार भी जताया. इस मौके पर दर्जनों लोग मौजूद रहे।