- Advertisement -
नाहन। नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के तहत प्रदेश में राजस्व एकत्रित करने के लिए शराब सस्ती करने और होटल, बीयर बार, रेस्टोरेंट में रात दो बजे शराब पीने की अनुमति देने के निर्णय के खिलाफ रेणुकाजी युवा कांग्रेस सड़क पर उतरी। रेणुका विधानसभा के खेगुआ में रविवार को युकां कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी व धरना प्रदर्शन कर सरकारी की इस नीति का कड़ा विरोध किया। इस मौके पर युकां कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर हाथ में शराब की खाली बोतल उठाकर विरोध प्रकट किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने रेणुका के विधायक विनय कुमार के माध्यम से प्रदेश सरकार इस निर्णय को वापस लेने के लिए ज्ञापन भेजा।
साथ ही सस्ती शराब व रात 2 बजे तक की अनुमति देने जैसे निर्णय के खिलाफ जनता की आवाज विधानसभा में बुलंद करने की मांग की। कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने युवा कांग्रेस की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार (BJP Govt) हिमाचल प्रदेश के लोगों व युवाओं के भविष्य से बहुत भद्दा मजाक व खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति में शराब को सस्ता करना व रात को दो बजे तक की पीने की अनुमति देना बहुत ही शर्मनाक बात है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक शांतिप्रिय राज्य है और यहां की जनता सभ्य है, लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार हिमाचल प्रदेश के शांतिपूर्ण माहौल को भी खराब करना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार हिमाचल में रात को दो बजे तक होटलों बीयर बार, रेस्टोरेंट में शराब पीने की अनुमति देती है तो रात को शराबी सड़क, गलियों एवं कानून-व्यवस्था का सरेआम उल्लंघन करेंगे। इससे प्रदेश के अंदर चोरी-चकारी, रेप, मर्डर इत्यादि जैसी कई अन्य गंभीर घटनाओं को भी बढ़ावा मिलेगी। रेणुकाजी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विवेक चौहान ने प्रदेश की बीजेपी सरकार के इस निर्णय का कड़े ढंग से विरोध करेगी। रेणुका विधानसभा के सभी 7 जोनों में इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
- Advertisement -