-
Advertisement
Sirmaur में कोरोना संक्रमित महिला के पति व बेटे की Report नेगेटिव
नाहन। सिरमौर जिला में 7 साल की बेटी के साथ कोरोना पॉजीटिव (Corona Positive) मिली 30 वर्षीय महिला के पति व बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। स्वास्थ्य महकमे ने कोरोना संक्रमित महिला के पति व बेटे के अलावा संपर्क में आए एक दर्जन लोगों के सैंपल (Sample) भी जांच के लिए प्रयोगशाला गए थे। ये सभी सैंपल भी नेगेटिव पाए गए हैं। इसकी पुष्टि डीसी सिरमौर (DC Sirmaur) डा. आरके परूथी ने की है। याद रहे कि बुधवार रात पांवटा साहिब की हरिओम कालोनी से एक महिला सहित उसकी 7 साल की बेटी कोरोना संक्रमित पाई गई थी, जिन्हें वीरवार को डेडीकेटिड कोविड हेल्थ सैंटर सराहां शिफ्ट किया गया था। साथ ही महिला के पति व बेटे को भी आइसोलेट कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः कोरोना से जंग हारा Hamirpur के हटली गांव का 52 वर्षीय व्यक्ति, गई जान
प्रशासन ने महिला के पति व बेटे के अलावा संपर्क में आए एक दर्जन लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए थे। शुक्रवार शाम को संक्रमित महिला के पति व बेटे के अलावा संपर्क में आए 12 लोगों की सैंपलिंग रिपोर्ट (Sampling Report) नेगेटिव पाई गई है। बता दें कि महिला 4 मई को बच्चों सहित दिल्ली स्थित अपने ससुराल से लौटी थी। पति ही उन्हें पास बनवाकर दिल्ली लेने गया था, जिसके बाद से वह होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) किये गए थे। प्रशासन ने रेड जोन से आने वाले सभी लोगों की रेंडम सैंपलिंग के दौरान मां-बेटी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। डीसी सिरमौर डा. आरके परूथी ने बताया कि महिला के पति व बेटे के अलावा संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की सैंपलिंग की जा रही है।