-
Advertisement
बड़सर मामले में 150 लोगों की Report आना बाकी, Police कर्मियों के सैंपल नेगेटिव
हमीरपुर। जिला में दो दिन में दो कोरोना (Corona) के नए मामले आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया। पहला मामला 8 मई को सामने आया था। 7 मई देर रात आई रिपोर्ट में बड़सर उपमंडल के बिझड़ी क्षेत्र का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। व्यक्ति दिल्ली से लौटा था। पिछले कल दिल्ली से ही लौटा गलोड क्षेत्र का 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ने बताया कि बड़सर में 150 लोगों के सैंपल की जांच की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस (Police) के कर्मियों की भी सैपलिंग की गई थी, जोकि नेगेटिव आई है।
यह भी पढ़ें: Bilaspur में कोरोना पॉजिटिव पाए Taxi Driver गुजरात और दिल्ली निवासी, नेरचौक भेजे
अर्जित सेन ने बताया कि बड़सर में पहले कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मामले में नई जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार पॉजिटिव केस से पहले तीन लोग हमीरपुर (Hamirpur) में उसी टैक्सी के माध्यम से आए थे, जिनमें एक गभर्वती महिला सहित बाबा बड़ोह का रहने वाला एक युवक भी था। उन्होंने बताया कि बाबा बड़ोह वाले व्यक्ति की जानकारी हमीरपुर पुलिस के द्वारा ही कांगड़ा (Kangra) एसपी को दी गई थी, जिसके सैंपल लेने के बाद पिछले कल पॉजिटिव आया है। वहीं गभर्वती महिला नगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया है और अब पुलिस द्वारा दोबारा सैंपल लिए जाने की तैयारी है। एसपी अर्जित सेन ने बताया कि गलोड क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को भोटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और गलोड क्षेत्र को भी पूर्णतया सील कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group