- Advertisement -
नई दिल्ली: भारत आज अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 9.30 बजे अमर ज्योति जवान पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। वहीं, राष्ट्रपति भवन से असियान देशों के नेता इस आयोजन में शामिल हुए। राजपथ पर भारत ने अपनी ताकत को दिखाया साथ ही हमारी संस्कृति की झलक भी दुनिया ने देखी। गौर हो कि इस बार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर आसियान देशों के प्रमुख शामिल रहे । गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में कई जगह कई कार्यक्रम किए गए। राजधानी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हजारों सुरक्षाकर्मियों को किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैनात किया गया है। हर साल हमारा देश गणतंत्र दिवस के समारोह में किसी राष्ट्राध्यक्ष को चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित करता है। इस बार सिर्फ एक नहीं बल्कि आसियान के 10 राष्ट्राध्यक्ष गणतंत्र दिवस के मुख्यातिथि बन रहे हैं। इनमें ब्रुनेई, म्यांमार, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, फीलिपींस, सिंगापुर, थाइलैंड, वियतनाम शामिल हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में राजपथ से लाल किले तक 8 किलोमीटर लंबी परेड मार्ग पर नजर रखने के लिए मोबाइल हिट टीम, विमान-रोधी प्रणालियों और शार्पशूटर्स को तैयार रखा गया है। ऊंची इमारतों पर शूटरों को तैनात किया गया है, वहीं बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरों की मदद से परेड मार्ग पर आवाजाही कर लोगों पर नजर रखी जा रही है। हवाई क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए विमान-रोधी बंदूकों सहित हवाई सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के 60,000 जवानों को मध्य दिल्ली में तैनात किया गया है. सुरक्षाकर्मियों ने भीड़-भाड़ वाले बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अधिक महत्व वाले प्रतिष्ठानों को संवेदनशील स्थानों के रूप में चिन्हित किया है और उन्हें सुरक्षित बनाने की पूरी तैयारी की गई है।
- Advertisement -