- Advertisement -
अंबाला। हर साल की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन पुलिस लाइन मैदान अंबाला शहर में 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने अंबाला शहर में स्थित पंचायत भवन के सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने पीने के पानी, साफ-सफाई, शौचालयों की व्यवस्था तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदूओं पर विस्तार से संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत की।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की विकासात्मक गतिविधियों पर आधारित झांकियां भी निकाली जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे रूटीन की झांकियों से हटकर नई पहल करें जिसमें सरकार की नई स्कीम से संबंधित झांकी में दर्शाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभाग का अध्यक्ष स्वयं अपनी झांकी का निरीक्षण
भी करेगा।
- Advertisement -