-
Advertisement
Republic Day Live : राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगा फहराया, परेड शुरू
नई दिल्ली। देश आज 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने राजपथ पर पहुंचकर तिरंगा (Tricolor) फहराया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और 21 तोपों की सलामी दी गई, तदोपरांत परेड शुरू (Parade Begins) हो गई। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड में इतिहास रचेंगी Swati Rathore, फ्लाईपास्ट का नेतृत्व करने वाली होंगी पहली महिला
President Ram Nath Kovind unfurls the National Flag as he receives the traditional 21-Gun Salute at #RepublicDay parade#RepublicDayIndia #RepublicDay2021
📺https://t.co/whqeQRxna9 pic.twitter.com/iLoYLcoHzQ
— PIB India (@PIB_India) January 26, 2021
कोरोना महामारी के चलते ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने अपनी यात्रा रद कर दी, इसके चलते इस मर्तबा परेड में कोई मुख्य अतिथि नहीं है। इससे पहले वर्ष 1952, 1953 व 1966 में भी कोई मुख्य अतिथि नहीं था। इस मर्तबा सशस्त्र बलों की झांकी के अलावा 17 झांकियां विभिन्न राज्यों की शामिल हैं। इसी तरह केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों की नौ झांकियां व अर्धसैनिक बलों-रक्षा मंत्रालय की छह झांकियां भी शामिल हैं।
📡LIVE NOW📡
72nd #RepublicDay celebrations at #Rajpath, New Delhi#RepublicDayIndia #RepublicDay2021 #RepublicDayParade
Watch on PIB's🔽
YouTube: https://t.co/whqeQRxna9
Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5bhttps://t.co/qxnhTOplte— PIB India (@PIB_India) January 26, 2021