- Advertisement -
शिमला। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों के ब्रेक में बड़ा बदलाव किया गया है। अब इन स्कूलों में विंटर ब्रेक नहीं होगी बल्कि इसकी जगह स्प्रिंग ब्रेक होगी। इसके तहत अप्रैल माह में पहली से दस अप्रैल तक छुट्टियां मिलेंगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें : कल से 9 की जगह साढ़े 9 बजे खुलेंगे स्कूल, बदला टाइम टेबल
उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत कुमार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सभी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में ये शेड्यूल जारी होगा। जबकि कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, पांगी, भरमौर और चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्रों में ये शेड्यूल लागू नहीं होगा।
बता दें कि पहले सभी ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में 6 जनवरी से विंटर ब्रेक होती थी जिसे अब बंद कर दिया गया है। विधायक प्राथमिकता बैठक में विधायकों ने छुट्टियों को लेकर आपत्ति जताई थी। विधायकों का कहना था कि वार्षिक परीक्षाएं मार्च में शुरू होती हैं। इससे छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है।
- Advertisement -