- Advertisement -
कुल्लू। जिला की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी के तोष में भारी बर्फबारी (Snowfall) के चलते फंसे 12 पर्यटकों को पुलिस (Police) की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है। इनमें मेरठ, दिल्ली व गाजियाबाद के पर्यटक शामिल हैं। पर्यटकों को रेस्क्यू कर मणिकर्ण पहुंचाया, जहां से सभी पर्यटक अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। एसपी कुल्लू गौरव सिंह (SP Kullu Gaurav Singh) ने बताया कि मणिकर्ण घाटी के तोष में भारी बर्फबारी (Snowfall) के चलते करीब 12 पर्यटक फंसे होने की सूचना मिली था।
सूचना मिलने के बाद पुलिस जवानों व स्थानीय रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी पर्यटकों को सकुशल मणिकर्ण पहुंचाया। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को प्रशासन की तरफ से पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। बावजूद उसके कई पर्यटक बर्फबारी को देखने के लिए ऊंचाई वाले स्थानों पर चले गए। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के द्वारा आगामी 11 से लेकर 15 जनवरी के बीच भी अलर्ट जारी किया है। ऐसे में पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर ऊंचे पर्यटन स्थलों पर ना जाएं।
- Advertisement -