-
Advertisement
Rescue | Four Girls | Taxi Driver
मंडी जिला के कमरुनाग मंदिर दर्शनों के लिए टैक्सी में गई शिमला की चार युवतियों समेत उनका टैक्सी चालक सजीहनी गांव बर्फबारी में फंस गया। रविवार शाम अचानक मौसम खराब होने पर कमरुनाग में बर्फबारी शुरू होने से जब युवतियां टैक्सी पर कमरुनाग मंदिर से वापिस लौट रही थी तो सजीहनी गांव में ज्यादा बर्फबारी से उनकी टैक्सी बीच सड़क में जाम हो गई। बर्फ में फंसने के बाद जब कोई चारा नहीं रहा युवतियों ने अपने घर सम्पर्क किया। परिजनों ने तुरंत गोहर पुलिस थाना संपर्क किया और इसकी सूचना पुलिस को दी।