- Advertisement -
चंबा। जिला मुख्यालय के साथ लगते बालू बाजार के समीप रावी तट के किनारे एक व्यक्ति नशे में धुत्त होकर रावी नदी में फंस गया। इसके चलते वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रावी में फंसे इस व्यक्ति को निकालने के लिए लोगों ने तुरन्त प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से फायर स्टेशन की टीम घटना स्थल पर पहुंची।
इस दौरान एसडीएम शिवम प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। करीब आधे घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रावी में फंसे इस व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गौरतलब है कि सुबह के वक्त रावी का जलस्तर कम था। इसी को देखते हुए व्यक्ति बीच रावी में चला गया। अचानक जलस्तर बढ़ने से वो रावी में फंस गया। एसडीएम चंबा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बारे सूचना मिली थी, जिसके बाद रेस्क्यू कर शराबी को निकाला गया।
- Advertisement -