- Advertisement -
शिमला। बैंक गारंटी विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों( Resident Doctors) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आईजीएमसी ( IGMC) में रेजिडेंट डॉक्टरों ( Resident Doctors) ने सोमवार को दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक (strike) की और सरकार से जल्द बैंक गारंटी ( Bank guarantee) खत्म करने की मांग की। हालांकि सरकार ने हाल ही में बैंक गारंटी के दस लाख से घटा कर पांच लाख किया है लेकिन डॉक्टर इसे पूरी तरह से खत्म करने पर अड़े हुए हैं।
आईजीएमसी ( IGMC ) में डॉक्टरों की हड़ताल ( strike) के चलते सुबह के समय मरीजों को परेशानी भी उठानी पड़ी। ओपीड़ी मे बहुत कम डॉक्टर होने के कारण मरीजों को देर तक इंतजार करना पड़ा। सौ के करीब डॉक्टर ( Resident Doctors) इस दौरान विरोध जताते हुए आईजीएमसी ( IGMC) के बाहर बैठे रहे। इस दौरान हालांकि उन्होंने लोगो को स्वाइन फ्लू के प्रति भी लोगों को जागरूक किया तथा रक्तदान भी किया। डॉक्टरों ने सरकार से उनकी इस मांग को जल्द पूरा करने का आग्रह किया है।
रेजिडेंट डॉक्टर्स( Resident Doctors) एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अजय जरयाल ने कहा कि बैंक गारंटी ( Bank guarantee) के विरोध में एक सप्ताह तक काले बिल्ले लगाने के बाद आज से 2 घंटे की पेन डाउन हड़ताल( strike) शुरू कर दी है। सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया था कि बैंक गारंटी खत्म कर दी जाएगी, लेकिन अभी भी उसे पूरी तरह से खत्म नहीं किया है बल्कि कम किया है। यह डॉक्टरों को मंजूर नही है। उनका कहना है कि सरकार की इस शर्त से गरीब बच्चे डॉक्टर नहीं बन पाते है। सरकार को पूरी तरह से बैंक गारंटी खत्म करनी चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले समय मे प्रदेश भर के सभी रेजिडेंट डॉक्टर( ( Resident Doctors) हड़ताल ( strike) शुरू कर देंगे।
- Advertisement -