- Advertisement -
हमीरपुर। Tauni Devi के बारी गांव में शॉर्ट सर्किट से एक रिहायशी मकान (Residential House) जलकर राख हो गया। हालांकि हादसे की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई थी, लेकिन जब तक फायर फाइटर पहुंचे तब तक रिहायशी मकान राख के ढेर में बदल चुका था। बताया जा रहा है कि लोगों ने अपने स्तर पर भी आग को बुझाने का प्रयास किया, जिसके चलते नुकसान को ज्यादा होने से बचा लिया गया।
बहरहाल, बताया जा रहा है कि हादसे में विधि चंद व उनके बेटे को लाखों का नुकसान पहुंचा है। बारी पंचायत प्रधान बबीता चौहान ने मौक़े पर पहुंच कर राहत कार्यों का जायज़ा लिया। पंचायत प्रधान का कहना है कि प्रभावितों को प्रशासन की तरफ़ से उचित मुआवज़ा दिलाया जाएगा।
- Advertisement -