- Advertisement -
Rest house booking : नाहन। भले ही कांग्रेस कह रही हो कि संगठन में सब ठीक है, लेकिन हकीकत में इसके उलट ही है। अब बात जिला सिरमौर की ही हो जाए। नाहन में कमरें की बुकिंग को लेकर कांग्रेस के दो नेता आपस में ही उलझ गए। दरअसल मामला रेस्ट हाउस में कमरें की बुकिंग को लेकर था। बताया जा रहा है कि रेस्ट हाउस की बुकिंग को लेकर हुए विवाद में सिरमौर में दो कांग्रेसी नेता आमने सामने आ गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन चौहान ने सीपीएस विनय कुमार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
गौर रहे कि शिलाई के पूर्व विधायक व वर्तमान में रोजगार सृजन एवं संचालन संसाधन समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान ने जब शिलाई में अपने प्रवास के दौरान विश्राम गृह में कमरे की बुकिंग करनी चाहिए तो पता चला की कमरा पहले से ही सीपीएस विनय कुमार के नाम बुक है। अधिकारियों ने हर्षवर्धन चौहान को यह कहकर रूम देने से साफ तौर पर मना कर दिया कि यह पहले से ही सीपीएस के नाम पर बुक है, यही नहीं चौहान ने पाया की शिलाई सहित कमरऊ, कफोटा, जाखना विश्राम गृह में भी सभी कमरे सीपीएस के ही नाम से बुक है। इस बारे में हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि सीपीएस द्वारा यह कमरे जिस व्यक्ति के लिए बुक करवाए गए हैं वह पार्टी विरोधी है। उन्होंने सीपीएस विनय कुमार पर सत्ता के दुरूपयोग का आरोप लगाया है।
- Advertisement -