-
Advertisement
Big Breaking : स्कूलों को मिले 1122 जेबीटी, 1122 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी
Himachal JBT Recruitment: शिमला। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय(Directorate of Elementary Education) की ओर से जेबीटी शिक्षकों(JBT Teachers) के पदों के लिए काउंसलिंग के आधार पर बैचवाइज चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। सूची के अनुसार अभी केवल 1122 पदों पर जेबीटी नियुक्त हुए हैं, जबकि 10 पदों पर विभाग को उपयुक्त पात्र कैंडिडेट नहीं मिले हैं, वहीं 29 पदों पर कोर्ट के निर्णय के चलते अभी नियुक्तियां नहीं हो सकी है।
जेबीटी की बैचवाइज भर्ती (अनुबंध आधार) के लिए विभाग की ओर से नवंबर 2023 में काउंसलिंग (Counselling) आयोजित की गई थी। जेबीटी पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन संबंधित जिलों के अंतर्गत मेरिट, जिलों के लिए उनके द्वारा दी गई वरीयता के क्रम के आधार पर किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों(Selected Candidates) के नियुक्ति आदेश संबंधित प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशकों की ओर से अलग से जारी किए जा रहे हैं। निदेशालय के अनुसार परिणाम तैयार करने में पूरी सावधानी बरती गई है, फिर भी अनजाने में हुई त्रुटि/तकनीकी त्रुटि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को किसी भी समय उसमें सुधार करने का अधिकार है। नियुक्ति आदेश एवं अन्य जानकारी के लिए चयनित अभ्यर्थी संबंधित जिले के प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
संजू चौधरी
चयनित जेबीटी शिक्षकों की लिस्ट चैक करने के लिए यहां क्लिक करें…..