-
Advertisement
हिमाचल : एनएचएम के तहत 983 पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित
शिमला। हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में 983 पदों को भरने के लिए ली गई लिखित परीक्षा (Written Exam) का परिणाम घोषित (Result Out) कर दिया है। यह पद हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक की ओर से लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया गया था। रिजल्ट अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://amruhp.ac.in/ पर देखा जा सकता है। बता दें कि एनएचएम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 723 पद, स्टाफ नर्सों (Staff Nurses) के 159 पद और लैब तकनीकी सहायक के 36 पदों की भर्ती के लिए 20 सितंबर से आवेदन मांगे गए थे। जबकि 9 अक्टूबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने घोषित किया इस पोस्ट कोड के स्किल टेस्ट का रिजल्ट, जाने कितने हुए सफल
इसी तरह से फीमेल हेल्थ वर्कर (Female Health Worker) के 65 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा 16 अक्तूबर को ली गई थी। जिसका आज अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी मंडी ने रिजल्ट (Result) घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट (Atal Medical University website) पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट निकाले जाने के बाद अब आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सफल अभ्यर्थियों की अब इसकी मेरिट सूची बनाई जाएगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंटेशन (Documentation) के लिए बुलाया जाएगा। अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा में परिणाम घोषित करने की पुष्टि की है।
जयराम सरकार के समय में शुरू हुई थी भर्ती
बता दें कि पूर्व की जयराम सरकार के समय में इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process) शुरू की गई थी। इन पदों के भरे जाने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में काफी हद तक स्टाफ की कमी पूरी हो जाएगी। वहीं लोगों को अच्छे इलाज के लिए भी दर दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…https://amruhp.ac.in/