-
Advertisement
कांग्रेस को Jairam की चुनौती
शिमला। हिमाचल में 50 नगर निकायों के लिए रविवार को मतदान हुआ और रात तक नतीजे भी आ गए। इन चुनावों में जीत को लेकर कांग्रेस व बीजेपी के नेता अपनेअपने दावे कर रहे हैं। इन नगर निकाय चुनाव में अपनी जीत का दावा का रहे कांग्रेसी नेताओं को सीएम जयराम ठाकुर ने खुली चुनौती दी है। शिमला में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नगर निकायों में जहां विपक्ष के प्रतिनिधि चुनकर आए हैं, वहां विपक्ष अपने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बना लें। हिमाचल में जहां बीजेपी समर्थित नगर परिषदें और नगर पंचायतें बनेंगी तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। इसमें क्लेम करने वाली कोई बात नहीं है।
सीएम जयराम ठाकुर ने माना कि आज तक शहरी निकायों में इतनी बढ़ी संख्या में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार जीतकर नहीं आए हैं। लेकिन नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। करीब 73 फीसदी मतदान हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जो प्रत्याशी जीतकर आए हैं, वह अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देंगे।
कोरोना वैक्सीन को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। पहले चरण में कोरोना फ्रंट लाइन वारियर्स को वैक्सीन दी जाएगी।