सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग को मिले नौ सीडीपीओ, रिजल्ट आउट
Update: Saturday, April 27, 2019 @ 5:04 PM
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) के नौ पदों (Post) के लिए आयोजित पर्सनालिटी टेस्ट (Personality Test) का परिणाम घोषित (Result Out) कर दिया है। आयोग की सचिव एकता कपटा ने बताया कि इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों की सिफारिश सरकार को नियुक्ति (Appointment) के लिए भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी से छह उम्मीदवार, एक ओबीसी और दो उम्मीदवार अनुसूचित जाति वर्ग से पर्सनालिटी टेस्ट में उत्तीर्ण हुए हैं।
सीडीपीओ पदों (CDPO Post) के लिए आयोजित साक्षात्कार में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में सामान्य श्रेणी से रोल नंबर 13180693 13181487 13180083 13182836 13183220 13180185 अन्य पिछड़ा वर्ग से रोलनंबर 13181060 और अनुसूचित जाति वर्ग से रोल नंबर 13180859, 13181516 शामिल हैं।
प्रतीक सिंह महल टीसीपी के सीनियर प्लानिंग ड्राफ्ट्समैन
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने टीसीपी (TCP) में सीनियर प्लानिंग ड्राफ्ट्समैन एवं आयुर्वेदा विभाग में लेक्चरर संस्कृत पदों के लिए आयोजित साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया है। टीसीपी में सीनियर प्लानिंग ड्राफ्ट्समैन के लिए प्रतीक सिंह महल रोल नंबर 07100016 उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। इसके अलावा आयुर्वेदा विभाग में लेक्चरर संस्कृत पद के लिए किरण कुमार रोल नंबर 11100031 उत्तीर्ण हुए हैं। आयोग की सचिव एकता कपटा ने बताया कि आयोग ने उक्त दोनों उत्तीर्ण उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए सरकार को सिफारिश भेजी जा रही है।