- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम प्रयासों के बीच महंगाई कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सरकारी डेटा के मुताबिक, दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई (Retail inflation) बढ़कर 7.35 फीसदी पर पहुंच गई। बता दें कि नवंबर 2019 में खुदरा महंगाई दर 5.54 फीसदी थी। इस हिसाब से देखा जाए एक महीने में महंगाई दर में 1.81 फीसदी का उछाल आया है, जो कि आम आदमी को परेशान करने वाला है।
सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आंकड़े जारी कर बताया गया कि साल-दर-साल आधारित महंगाई दर में करीब 5.24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि सब्जियों खासकर प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से दिसंबर में खुदरा महंगाई दर ज्यादा प्रभावित हुई। खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर बढ़कर 14.12% रही। नवंबर में 10.01% थी। केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक से महंगाई दर 4 फीसदी रखने को कहा है साथ ही 2 फीसदी ज्यादा और कम मार्जिन है, यानी उच्च स्तर 6 फीसदी और निम्न स्तर 2 फीसदी तक होना चाहिए।
- Advertisement -