- Advertisement -
नई दिल्ली। महंगे खाद्य पदार्थों विशेषकर सब्जियों की ऊंची कीमतों के कारण खुदरा महंगाई दर में आग लग गई है, नवंबर में खुदरा महंगाई दर 4.88 फीसदी पर पहुंच गई है, यह बीते 15 महीने का सबसे ऊंचा स्तर है। अक्तूबर माह में खुदरा महंगाई दर 3.58 फीसदी थी। बताया जा रहा है कि खाने-पीने के सामान ने खुदरा महंगाई दर बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की है।
आंकड़े बताते हैं कि नवंबर माह में खाने-पीने के सामान की खुदरा महंगाई दर 4.42 फीसदी रही जबकि अक्टूबर में ये 1.9 फीसदी थी। ऐसे में महंगाई दर के मौजूदा चलन को देखते हुए इस कारोबारी साल के दौरान नीतिगत ब्याज दर में कमी के आसार नहीं दिख रहे हैं।
- Advertisement -