- Advertisement -
नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन के बाद भारतीय सेना (indian army) ने भी पाकिस्तान (pakistan) के खिलाफ LOC पर जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है। भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में दो पाकिस्तानी जवानों ने भी अपनी जान गंवा दी है। पाकिस्तान का दावा है कि उसके यहां कई आम लोगों की मौत (death) हुई है। अपुष्ट सूचना के मुताबिक 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सेना ने खासतौर पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली (kotli) जिले को निशाना बनाया है। यहां गोलों की गूंज और आसमान में धुएं का गुबार साफ देखा जा सकता है।
Soldiers Martyred at LOC
Havaldar Abdur Rab
From DG Khan age 31 years, married, 2 daughters.
Naik Khurram
From DG Khan, age 31 years, married, 1 daughterApp ko pooray Pakistan ka Salam! #KashmirBleeds #Kotli pic.twitter.com/Wf6wyYLksK
— #PakistanZindabad (@PakZindabad4Evr) March 2, 2019
मिली जानकारी के मुताबिक भारत की ओर से हो रही आर्टिलरी फायरिंग से पाक में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इन इमारतों को पाकिस्तानी सेना निगरानी और फायरिंग के लिए इस्तेमाल कर रही थी। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना आम लोगों की आड़ में भारत पर गोलाबारी कर रही है।
बताया गया कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर किए गए हवाई हमले के बाद पाकिस्तान सरकार ने अपने सिचुएशन कमांड और कंट्रोल रूम को कोटली शिफ्ट कर दिया है। बालाकोट में जैश का सबसे बड़ा ट्रेनिंग कैंप था, जिसे भारतीय वायुसेना ने जमींदोज कर दिया।
@ImranKhanPTI What is this now?? Have you got your noble prize?? I hope you get it!! The consequences are on your hand!! #kotli #KashmirBleeds #PakistanLeadsWithPeace pic.twitter.com/yqwOs3MAHF
— ahsaan irshad (@AhsaanIrshad) March 2, 2019
कोटली के उपायुक्त डा. उमेर आजम के हवाले से लिखा है, ‘भारत की ओर से गोलाबारी इतनी भारी है कि दो से तीन मोर्टार शेल नकियाल तहसील मुख्यालय के बाजार तक गिरे हैं।’ बता दें कि कोटली पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का सबसे बड़ा जिला है।
March 1_10:00 pm
Heavy fire at LOC today and continues right now!
Indian mortars and shells dropping first time in nakyal bazar and near hajira(dwarandi) after 2000, several houses destroyed.
Being heard in Rawalakot,hajira, bagh and Kotli.
Number of deaths not confirmed yet. pic.twitter.com/HMcqzl9yzH— Waleed Raja (@Waleedsab1993) March 1, 2019
- Advertisement -