- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/जवाली। थाना जवाली के तहत पड़ती पुलिस चौकी कोटला (Police Chowki Kotla) के साथ लगते कुठेड़ में कार की टक्कर से एक रिटायर फौजी की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक 32 मील-लंज सड़क मार्ग पर कुठेड़ में जर्म सिंह अपनी पत्नी के साथ खड़े थे, तभी सामने से आ रही ऑल्टो कार (Alto Car) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल (Injured) को टांडा (Tanda) ले जाया गया, जहां उनकी मौत (Death) हो गई। जर्म सिंह सेना से रिटायर थे। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- Advertisement -